Type Here to Get Search Results !

WELCOME TO SANDHYA CSC TOOLS


CSC Alimco free disabled wheelchairs from Govt Registration

 

Free Disabled wheelchairs from CSC govt

CSC Alimco free disabled wheelchairs from govt Registration csc alimco: CSC Divyang Wheelchair Registration, अब सी एस सी में होगा दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन! CSC ALIMCO Divyang Wheelchair Registration! अब सी एस सी में होगा दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन दिव्यांगो के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए! भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व Common Service Center (CSC) ने मिलकर एक पहल की है

Common Service Center से Divyangjan करवा पाएंगे निशुल्क Registartion

दूर ग्रामीण इलाको में रहने वाले दिव्यांगजनों तक कृतिम अंग एवं उपकरण पहुचाने के लिए CSC के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है! दिव्यांग जन कामन सर्विस सेण्टर में जाकर कृतिम अंग व उपकरण के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है! जिसके बाद एलिम्को उन्हें कृतिम अंग उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराएँगे!

40 प्रतिशत से ज्यादा विलान्गता वाले आवेदकों को मिलेगा लाभ

इसके तहत कोई भी दिव्यांगजन सक्षम अशिकारी द्वारा जारी किया गया 40% या उससे अधिक का दिव्यन्गता प्रमाण पत्र जिले के किसी भी कामन सर्विस सेण्टर में प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है!

मिलेंगे ये उपकरण

जिला प्रबंधक ने बताया की ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कण की मशीन व कृतिम अंगो के लिए कामन सर्विस सेण्टर द्वारा प्राप्त आवेदनों पर दिव्यांग जानो को एलिसको द्वारा उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे

Divyang Registration From CSC Vle

  • First Of All Visit: https://alimco.csc-services.in/index.php/
  • Click On “Login Via CSC Connect”
  • Fill Vle State and District For Registration
  • Click On New Candidate Registration
  • Fill Divyang Candidate Details
  • and Verify Using OTP
  • Your Disabled Registration Completed

CSC Divyang disabled Registration For Free Wheelchair Distribution

csc disabled wheelchairs from govt Registration csc alimco