- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले UP Family Card जारी करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस बात की जानकारी स्वयं ट्वीट कर के दी गई थी। राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। योगी सरकार ने कहा है, कि वह हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार प्रदान करवा सकें। सरकार द्वारा प्रयास किया जायेगा कि यह UP Family Card योजना की सहायता से राज्य में उन परिवारों का चयन किया जायेगा जिनमे की किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी तरह का रोजगार नहीं हो। UP Family Card के माध्यम से सरकार ने दावा किया है की इस कार्ड की सहायता से हर परिवार के एक-एक व्यक्ति को रोजगार,स्वरोजगार या नौकरी दी जायेगी।
- UP Family Card के माध्यम से सरकार को राज्य में रहने वाले बेरोजगारों का पता चल सकेगा और साथ ही सरकार इससे यह अंदाजा लगा सकती है, कि राज्य में कितने अधिक रोजगार की आवश्यकता है। सरकार का इस कार्ड को जारी करवाने का उद्देश्य आर्थिक स्थिति को सही करना है। कार्ड के जरिये राज्य के बेरोजगार लोगों को मिशन रोजगार के माध्यम से कई योजनाओं और खाली पदों पर लोगों की योग्यता अनुसार भर्ती करेगी। साथ ही परिवार कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में काम करेगा जिस से सरकार को उन परिवारों की जानकारी हो सकेगी जिनमे कि कोई भी व्यक्ति रोजगार से जुड़ा नहीं है। साथ ही यह जानकारी भी मिल सकेगी की परिवार को किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सरकार द्वारा किया गया था, वादा
- भले ही कोई भी पार्टी हो वह चुनाव जीतने से पहले कई सारे वादे करती है ,इसी प्रकार बीजेपी द्वारा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में दावा किया गया था। कि वह हर हाथ को काम देने पर भरोसा रखते हैं। सरकार द्वारा इस वादे को पूरा करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड की दिशा में ही परिवार कार्ड बनवाये जा रहे हैं। जिसकी सहायता से राज्य के लोगों की सही जानकारी सरकार को प्राप्त हो सकेगी। परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्थिति कैसी है। इन सभी रखकर सरकार द्वारा परिवार कार्ड के तहत लोगों का चयन किया जायेगा। व योजना का लाभ दिया जायेगा। साथ ही परिवार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा।
फैमिली कार्ड का काम करेगा राशन कार्ड
- राज्य के सभी परिवारों का परिवार कार्ड बनवाया जायेगा। लेकिन जब तक किसी का परिवार कार्ड नहीं बन जाता है तब तक आपका राशन कार्ड बतौर परिवार कार्ड काम करेगा, राशन कार्ड के आधार पर ही परिवारों की बेरोजगारी का बेस मान जायेगा। यदि किसी परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है या कोई प्राइवेट नौकरी भी कीसी व्यक्ति द्वारा की जाती है। तो वह परिवार इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे, परिवार कार्ड राज्य के हर शहर और हर गांव में हर परिवार के बनवाये जायेंगे। इस योजना के तहत परिवार कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक स्तरीय और प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारियों की सहायता ली जायेगी। सरकार द्वारा अधिकारियों को योजना का सही से कार्यान्वय शुरू किया जाए।
Uttar Pradesh EK Parivar EK Pahchan Family ID 2023 Details | |||
Scheme Name | UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan Eligibility | ||
Family ID (Ek Parivar Ek Pahchan) Scheme 2023 |
| ||
Benefit of Uttar Pradesh Family ID Card Scheme 2023
| |||
FULL PROCESSE Step by Step Process
| |||