CSC Aadhaar work start Online Adhaar Center Registration 2020
New csc aadhar center registration,aadhar center,aadhar center csc,csc aadhar,aadhar center csc 2020, csc aadhar center registration 2020,aadhar center restart in csc,big news aadhar center restart in csc how to open aadhar center,csc aadhar center,csc,csc aadhar centre,csc aadhar update, csc vle kare aadhaar card ka kam,csc aadhar center latest news 2019,csc aadhar work start
CSC Aadhar center 2020
दोस्तों यदि आप एक CSC VLE है तो आपके लिए CSC ADHAAR CENTER की तरफ से बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है की, CSC एक बार फिर से सभी नागरिको को CSC adhaar Center 2020 की सुविधाए देने के लिए तैयार है- अर्थात CSC SPV को लगभग 2 साल बाद एक बाद फिर से Uidai के साथ Aadhaar Card Enrollement and Adhaar Card Correction का Work करने की Permission मिल गयी है, जिसकी सुचना CSC के CEO श्री Dinesh Tyagi जी ने अपने Twitter Handel से Tweet के जरिये व एक TV Channel को दिए गए Interview में दी
Tweet of Shri Dinesh Tyagi Sir for CSC Aadhaar Work Restarted
CSC Egovernance Services India Ltd. के सीईओ दिनेश त्यागी ने ET को बताया कि दो साल के अंतराल के बाद,
Uidai Aadhaar Center 2020 ने केंद्रों को सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
कैसे मिला
CSC को AADHAR CENTER REGISTRETION 2020-21 का काम
इस साल की शुरुआत में बताया था कि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के पूर्व प्रमुख अनुराग सिंह ठाकुर ने
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर आम सेवा केंद्रों (सीएससी) में आधार सेवाओं को फिर सेशुरू करने को कहा है, जिसमें कहा गया है कि CSC Vle Center से आधार कार्ड की सेवाए बंद करने से जनता को असुविधा हुई
CSC Vle को Aadhaar center बन्द होने से हुआ करोडो रूपये का नुकसान
Common Service center और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का प्रारंभिक Agreement, जो
CSC Vle Center के जरिये आधार योजना का संचालन करता था वो दिसंबर 2017 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद उसे
दुबारा Renewal नहीं किया गया जिसके कारण CSC VLE द्वारा आधार का काम करने के लिए
बहुत सी ADHAAR उपकरणों और लोगो को रोजगार देने में Invest किया है
CSC द्वारा Adhaar Services के लिया जाने वाला शुल्क व निवेश
ठाकुर ने कहा था कि इससे उन सी एस सी वी एल यी को काफी आर्थिक परेशानी हो रही है।
आधार नामांकन के लिए और बायोमेट्रिक आईडी को अपडेट करने के लिए सीएससी ने उपकरण में लगभग
1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, और 25 करोड़ आधार संख्या के करीब उत्पन्न किया है
अपने सेण्टर से आधार सर्विसेज प्रदान करने के लिए CSC द्वारा लगभग 30 रूपये प्रति आवेदक लिया गया है
How To Start Aadhaar Work With CSC
दोस्तों यदि आप एक Aadhaar Operator या Aadhaar Supervisor है तो आपको CSC के साथ में
CSC Adhaar Center work करने का बहुत सुनहरा मौका है जिसमे आप CSC VLE CENTER के मिल
कर Aadhaar Center Registration 2020 में Aadhaar Enrollment and Update का Work कर सकते है
How to Open New Adhaar Center Registration 2020
दोस्तों यदि आप CSC के साथ में Aadhaar center Registration 2020 open कर अपने CSC Center पर Aadhaar Card Work करने के बारे में सोच रहे है तो आपको थोडा सचेत रहने की जरुरत है, क्यूंकि अभी CSC की तरफ से मिली LATEST Information के अनुसार पूरे India में सिर्फ 700 CSC Aadhaar Enrollement Center खोले जाने का प्रावधान है, इसलिए पहले फेज में सिर्फ कुछ चिन्हित CSC OFFICE में ही CSC Adhaar Center खोला जायेगा
CSC Will Open 700 New Aadhaar Center Within 1 Week
हालाँकि, CSCs द्वारा लगभग हर ग्राम पंचायत में एक CSC सेण्टर खोला गया है जिसके हिसाब से CSC के पास पूरे देश में लगभग 3.6 लाख CSC Centers का Network है किन्तु वर्तमान समय में CSC की तरफ से प्रत्येक राज्य और जिले में स्थापित CSC office में ही Adhaar Center work Start किया जायेगा और वहां से बेहतर फीडबैक मिलने के बाद इसको अन्य csc vle के लिए Expand किया जा सकता है
CSC Vle Center में Adhaar Card का Work कब से Start होगा?
Tyagi sir ने कहा, Uidai की तरफ से बताये गए सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए अभी सिर्फ CSC Office के जरिये ही Aadhaar Enrollment and Update का काम किया जायेगा, तो वर्तमान समय में अभी Aadhar Card का वर्क किसी CSC Center पर किया जाना संभव नहीं होगा, भविष्य में यदि Uidai से हमें CSC Center पर Aadhaar Enrollment वा Update का काम करने का permission प्राप्त होता है तो सेवा को सभी vles को दिया जायेगा
District Level CSC Aadhaar Center में कौन काम करेगा?
उन्होंने यह भी बताया कि ये CSC District Level Adhaar Center उन अधिकारियों द्वारा Operate किये जाएंगे जो इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत आने वाले CSC Egovernance Services India Limited के द्वारा नियुक्त किये जायेंगे या Payrol पर As a Adhaar Operator/ Supervisor रखे जायेंगे, Start Aadhaar work Online जो CSC VLE Center जो ग्राम स्तर के उद्यमियों के एक स्वतंत्र VLE NETWORK द्वारा चलाया जाता है उससे बिलकुल अलग होगा, और Uidai द्वारा बताये गए सुरक्षा और तकनिकी व्यव्हार के Model को पूरा करे Start Aadhaar work Online
तो क्या CSC Vle को नहीं मिलेगा Aadhaar Card Registration work
त्यागी ने कहा कि UIDAI ने Aadhaar Card Center के लिए Elegibility प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तों जैसे न्यूनतम टर्मिनलों और व्यक्तिगत की आवश्यकता को रखा है। ऐसे में हमारे CSC Vle वे कुछ क्षेत्रों में व्यवहार्य हो सकते हैं, लेकिन दूसरों में व्यवहार्य नहीं हैं इसलिए हम UIDAI के साथ इस बारे में चर्चा कर रहे हैं की गाँव गाँव में फैले इस CSC Vle Center पर इन सेवाओ को कैसे पहुचाया जा सके और उप्य्युक्त विकल्प मिलते ही हम इसको आगे बढ़ाएंगे Start Aadhaar work Online
CSC Adhaar Center Uidai और Vle दोनों के लिए एक अच्छा Income Source
CSCs और Uidai के माध्यम से 12 अंकों वाले Aadhaar Card का नामांकन और अपडेशन UIDAI के लिए एक बड़ा Benifit था क्योंकि CSCs का नेटवर्क विशेष रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत विशाल हो गया है। Aadhaar की सेवाए Uidai के साथ साथ CSC के लिए भी एक बड़ा Revenue जनरेटर भी थीं। Adhaar Center Registration 2020
How to Become Adhaar Supervisor / Operator in CSC Aadhaar Center
दोस्तों यदि आप CSC द्वारा प्रत्येक जिले में खोले जाने वाले CSC Adhaar Center में काम करने के इच्छुक है तो आपको इसके लिए NSEIT Uidai द्वारा आयोजित होने वाली Adhaar Operator and Supervisor Exam को Pass करना होता है जिसके बाद आप किसी भी Aadhaar card Center में Adhaar Enrollement Supervisor and Operator के रूप में काम कर सकते हो
How to Apply For CSC Adhaar Operator or District Manager
दोस्तों यदि आप Graduation Complete कर चुके है और CSC के साथ में District manager, District Cunsutant अथवा CSC Adhaar Operator के रूप में काम करना चाहते है तो आप CSC की Official Webiste https://csc.gov.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Sallery for CSC Adhaar Operator/ District Manager in CSC
CSC E-governance Service India Limited अपने Emplyees को बेहतर Sallery देने के लिए जाना जाता है
इसमें लगभग 1-2 साल से काम करने वाले District Manager को प्रत्येक माह लगभग 30,000/- रूपये पगार के
रूप में दिया जाता है, Adhaar Center Registration 2020
इसके हिसाब से आप यदि CSC के साथ में As a Adhaar Operator या Supervisor के रूप में काम करते है
तो आपको CSC से हर माह Minimum 15,000 रूपये का भुगतान किया जा सकता है