कोरोना महामारी के कारण विश्व भर में चल रहे Lockdown के बिच आम लोगो के घरो तक जरुरी खाने पिने व राशन के सामान को पहुचाने के उद्देश्य से शुरू हुए CSC Grameen E Store ग्रामीण भारत में ऑनलाइन सामान की डेलिवरी करने वाला! पहला Startup था या कहे CSC SPV एक ऐसी पहली कंपनी थी जिसने लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए! ऐसे मुस्किल समय में भी CSC Vle के माध्यम से गाँवो में जहाँ कोई कोरियर कंपनी का डेलिवरी भी नहीं होता था! वहां Same Day, Next Online Products की डेलिवरी को संभव बनाया था! अब अचानक उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए शुरू हुए CSC Grameen E Store vles ! CSC की तरफ से कोई proper Product Supply Chain (CSC Grameen E store Distributor न होने के कारण! अपने आस पास के किराना स्टोर या फल सब्जी वाले के सहयोग से यह प्रोडक्ट Arrange करते थे! और फिर उन्हें डेलिवर करते थे
The requirement of CSC Grameen E-store distributors
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है तो आप सभी को ज्ञात होगा कि गाँव लेवल के CSC Vle Grameen Estore पर CSC की तरफ से कोई Distributor न होने के कारण vles को बाहार Market से प्रोडक्ट या राशन, फल , सब्जी खरीद कर गाँव में डेलिवरी करनी होती थी! जिसके कारण कभी कभी Order किये गए प्रोडक्ट बाजार से न मिल पाने के कारण समय पर डेलिवर नहीं हो पाते थे! या vle को product महंगे मिलने से डेलिवरी करने पर नुक्सान उठाना पड जाता था! और ग्राहक को भी कम Offers का लाभ मिल पाता था! जिसको देखते हुए CSC SPV ने CSC Grameen E store Distributor का Concept लाया है!

All CSC Vles Can Become CSC e-Store Distributor
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और CSC Gramin e store distributor बनाने के Eligibility को पूरा करते है! तो आप के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है! अब CSC Gramin e store distributor registration कर अपने जिले के समस्त CSC Grameen Etore Vles को Product Vle का काम कर सकते है! और CSC व बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ Direct Business करने के साथ हर महीने अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है!
Work Process
CSC Grameen e store, CSC और CSC के साथ में MOU करने वाली बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ Direct जुड़ेंगे! और प्रोडक्ट्स की बल्क खरीद कर स्टोर करेंगे! प्रत्येक CSC grameen E store Vle अपने गाँव शहर में लोगो को ग्रामीण इ स्टोर पर आर्डर करने हेतु प्रेरित करेगा! Vle को प्राप्त आर्डर Vle CSC Digital cadets के जरिये Deliver करेगा! CSC Vle अपने ग्रामीण estore पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स को CSC Grameen E store पर उपलब्ध CSC E store Distributors से यह प्रोडक्ट खरीद सकेंगे! और उन प्रोडक्ट्स की CSC Center पर ग्रामीण स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी!
Eligibility for CSC Grameen E-store Distributor
- Warehouse with 1000sq.ft Space
- Able to manage min. Rs 3-5 lack turnover per month
- Should be able to employee 3-4 people for managing the warehouse and delivery
- Trade, GST, FSSAI License & Other statutory
- Delivery Vehicle (2 wheelar/3 wheeler)
Role and Responsibilities
- Should Support the rest of the e-store in your location
- Ability to manage Products, Space & People
- Individual vles who want to apply below.
How to apply online for CSC Gramin e-store distributor registration form
यदि आप CSC Grameen e-store Distributor के लिए Registration करना चाहते है! और ऊपर दी गयी Eligibility Criteria को पूरा करते है! तो आप CSC Grameen E Store Distributor Registration Form को भर कर! इस सेवा के लिए पंजीकरण कर सकते है!
Apply Online Link: https://forms.gle/cGgEWumQuutKmbrs9
(Registration link Maybe Different for Your State, kindly confirm with your district or state team before filling, This Form belong to CSC Up)
Every Vle Society can Become Distributor for CSC Grameen e-store
Dear vles if you are a District Vle society Vle then Society also become a Distributor in CSC Grameen E-store Ecosystem for some companies.
for more details contact csc state team.
CSC Grameen eStore VLE Distributors
2. Should be able to manage space & people.
3. Only a VLE can be able to set up a CSC eStore Distribution Warehouse.
Are you interested to become a CSC eStore Distributor? *
