Type Here to Get Search Results !

WELCOME TO SANDHYA CSC TOOLS


How to Open New Aadhaar Center in Bank and Post Office

 


New Aadhaar Center in Bank and Post Office

दोस्तों अगर आप एक Aadhaar Operator/ Supervisor है! या एक VLE है और आधार का काम करने के लिए किट मौजूद है! या आप नए सिरे से आधार कार्ड बनाने का काम करने के लिए! किसी Bank या पोस्ट Post Office के साथ में Aadhaar Center खोलना चाहते है! तो हम आपको यहाँ किसी Bank में New Aadhaar Center खोल सकते है! विस्तार से पूरी जानकारी बताने वाले है!


How to Open New Aadhaar Center in Bank

                                  दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की 2017 से पहले तक तो आधार कार्ड सेण्टर खोलना बहुत आसान था! किन्तु 2016-17 में UIDAI Aadhaar Center में गलत गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतों के आधार पर! यह काम केवल Bank and Post Office के किया जाने का आदेश हुआ था! जिसके बाद से New Aadhaar Card Enrollment and Updation का काम! केवल Bank and Post Office और UIDAI द्वारा स्थापित Aadhaar Seva Kendras में ही किया जा रहा है! और यदि आप किसी बैंक या पोस्ट ओफिस के साथ में मिलकर अपना आधार सेण्टर खोलना चाहते है! तो निचे बताये गए तरीके से Apply कर सकते है! 

List of All Aadhaar Center Registrar

Bank में Aadhar centre Kaise khole 2020

किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आधार सेण्टर खोलने के लिए आपको सबसे Uidai Aadhaar Operator / Supervisor का एग्जाम पास करना होता है! जिसके बाद आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस जहाँ पर आधार केन्द्र संचालित है! या जिस बैंक को आधार केन्द्र खोलने की मान्यता मिली हुयी है! उसके साथ में आप As a UIDAI Aadhaar Operator के रूप में पंजीकरण करा सकते है! चुकी सेण्टर बैंक या पोस्ट ओफीस के नाम होता है! इसलिए आप केवल ऑपरेटर के रूप में ही बैंक परिसर में बैठ के काम कर सकते है!

Payment Structure for Aadhaar Supervisor/Operator Sallary

  • सामान्यतः बैंक Operator/Supervisor अपने स्टाफ से ही रखते है! और यदि बाहर से किसी को लगाना हुआ तो उसे Monthly Sallary के हिसाब से ही नियुक्त करते है! जो लगभग 10-15 हजार के आस पास होती है!
  • कुछ जगह यह भी देखने को आया है! की आप बैंक के साथ जब आधार ऑपरेटर का काम करते है! तो Daily होने वाली इनकम में 50-50 के हिसाब से ऑपरेटर को दिनभर में प्राप्त पैसे का आधा दे दिया जाता है!
  • या कुछ जगह Operator को एक मुस्त Sallary देने की जगह प्रति आधार के हिसाब से 10-20 रूपये का भुगतान किया जाता है!

How to Apply Online For Aadhaar centre in bank

  • किसी बैंक में आधार सेण्टर खोलने के लिए
  • आपको सबसे पहले यह पता करना होता है!
  • की क्या आपके जिले में उस बैंक की किसी सखा में आधार का काम हो रहा है!
  • यदि हो रहा है तो आप उस शाखा में विजिट कर काम कर रहे Operator से
  • सम्बंधित आधिकारी का नंबर या Center Kholne का प्रोसेस पता कर सकते है!
  • अन्यथा आप जिस Bank Branch में खोलना चाहते है!
  • वहां के ब्रांच मेनेजर से इसके बारे में पूछ ताछ कर सकते है!

Bank में Aadhaar Center खोलने में कितना पैसा लगेगा

वैसे तो आप बैंक में as a Operator ही काम करते है! इसलिए आपको कोई पैसा नहीं पड़ना चाहिए! किन्तु कुछ बैंक सिक्यूरिटी के नाम पर कुछ पैसे या मिठाई की मांग कर सकते है! लेकिन आपको देने से कुछ ख़ास फायदा नहीं होने वाला! क्यूंकि आप सरकार द्वारा निर्धारित नियमो के हिसाब से ही काम कर सकते है! और बैंक आपको कभी भी हटा सकते है!

Aadhaar Mechine Registration Process with Bank and Post Office

कुछ बैंक Branch में आधार मशीन की कमी की वजह से यदि आधार का काम नहीं हो रहा है! तो ऐसे में वो आपका मशीन रजिस्टर करने के लिए कह सकते है! किन्तु इसके लिए लगभग 10-50 हजार रूपये की मांग की जाती है! और आप अगर ये पैसा दे भी देते है तो कोई जरुरी नहीं है! की आपका काम हो ही जाए या आपका मशीन चालू ही हो जाये! ऐसे में आपका पैसा कभी भी डूब सकता है! और अगर आपका मशीन चालू भी हो जाता है! तो बैंक की तरफ से कभी भी Replace किया जा सकता है!

इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे! की आप Permanent Aadhaar Center के चक्कर में न पड़िए नुकसान हो सकता है! CSC के माध्यम से Aadhaar UCL के लिए Apply कर दीजिये क्यूंकि लगभग नए आधार तो सबके बन ही गए है! और सुधार के काम आते रहेंगे! शुरुवात में परेशानी है चालू करवाने में! लेकिन एक बार चालू हो जाये फिर तो आप सुकून से बैठ के काम कर पाएंगे!