Free OBC O level, CCC Computer Course By Government
सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के बच्चो को Computer व Internet सिखाने के लिए! बहुत से प्रोजेक्ट चला रहे है! लेकिन आज हम आपको Up Free OBC O level and CCC Computer Course By Government के बारे में बताने जा रहे है! जिसके भीतर Up के पिछड़े जाति से Belong करने वाले Students को समाज की मुख्य धरा से जोड़ने, व उन्हें भी इस Digital युग में बारबार के मौके प्रदान करने के उद्देश्य से Free CCC and O Level Computer Course की शुरुवात की है! जिसके भीतर निचे बताये गए तरीके से आप बिना किसी भारी भरकम फीस का भुगतान किये हुए! मुफ्त CCC and O level कोर्स का लाभ उठा सकते है! अधिक जानकारी के लिए
Objective Of OBC Free CCC and O level Course
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पैसे की कमी के कारण पिछड़ी जाति के ऐसे स्टूडेंट जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 lac प्रतिवर्ष से कम है! उनको कंप्यूटर और इन्टरनेट से परिचित करवाने व सरकारी नौकरी में मान्य होने वाला सर्टिफिकेशन कोर्स Free O Level and CCC For OBC करवाने का निर्णय लिया है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित छात्र- छात्राओ को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर! उनके कौशल में विकास कर उन्हें स्वरोजगार तथा नौकरी में मान्य कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना है!
Eligibility For Muft CCC and O Level Yojana
- आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आवेदक 12th पास होना आवश्यक है!
- आवेदक के परिवार के वर्षी आय 1 lack से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
- आवेदक पिछड़ा वर्ग या OBC Category से सम्बन्ध रखता हो
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए
Required Documents
- Photo
- Cast Certificate
- Aadhaar Card
- DOB Proof (Marksheet etc.)
- 10th/12th Certificate
- Ration card or any other Family Document
- Income Certificate Below 1 Lac
How to Apply Online Free CCC and O level Computer Course
दोस्तों फ्री CCC and O Level For OBC योजना का लाभ उठाने अर्थात Apply Online for Free O Level and CCC करने के लिए आपको UPSDC की Official Website पर जाकर निचे बताये गए प्रोसेस के अनुसारFree CCC and O level Course के लिए Student Registration करना होता है!
Student Registration Process for Free CCC and O level Computer Course
- First of all Visit UPSDC- Official Website
- Click On Student Registration
- Enter Name and Mobile Number
- Enter Captcha Code and Click On Submit
- Change Your Password
- Click On Login
- Accept Declaration
- fill Your Basic Details and Application form
- Select Training Center
- Upload Documents
- Click On Final Lock
- Take Print Out and Submit in Your District Backward Welfare Department (Vikas Bhavan)
फ्री CCC and O level Course Form Online करने के बाद क्या करना है?
इस फॉर्म को ऑनलाइन करने बाद आपको अपना पंजीकरण फॉर्म अपने जिले के सम्बंधित पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना होता है! यदि आप इस फॉर्म को निर्धारित समय में जमा करने में असमर्थ रहते है! तो आपका फॉर्म एक्सेप्ट नहीं होगा! फॉर्म जमा करने के 10-15 दिन बाद फाइनल सिलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी जाती है! जिसकी जानकारी आपको आपके फ़ोन व ईमेल के माध्यम से मिल जाती है!
Free o level, CCC obc computer training yojana Form Online kaise kare
फ्री ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स फॉर ओबीसी अप्लाई करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर निचे बताये गए प्रोसेस को पूरा करे!