CSC Bank Mitra
ग्रामीण भारत में सरल बैंकिंग सुविधाओ को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के IT मंत्रालय
के अंतर्गत काम करने वाले Common Service Center संस्था के साथ में सरकार ने एक समझौता किया
है जिसके अंन्तर्गत देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित CSC Center में नियुक्त CSC Vle को CSC Bank Mitra
बनने का फैसला लिया गया है तो यदि आप अपने गाँव में रहते हुए CSC Bank BC योजना का लाभ उठा कर
Bank Bc / SBI bank CSP, Hdfc Bank BC, Pnb Bank Bc, Axix bank Bc आदि खोल कर अपना
रोजगार स्थापित करना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको यह Bank Bc खोलने की पूरी प्रक्रिया व
लाभ के विषय में जानकारी देंगे –
About CSC SPV
दोस्तों CSC SPV भारत सरकार के Ministry Of Electronics के अंतर्गत काम करने वाली एक संस्था है
जिसके जरिये भारत सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ देश की गरीब व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली
आम जन मानस तक पहुचाने के लिए काम करती है, इन तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ की प्रत्येक गाँव में
पहुच सुनिश्चित करने के लिए CSC SPV द्वारा प्रत्येक Gram Panchayat में एक CSC Vle बनाया जाता है जो
उस ग्राम पंचायत में CSC द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली तमाम सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ
जनता तक पहुचता है यदि आप पहले से CSC Vle है तो अच्छी बात है अन्यथा आप निचे दिए गए लिंक से
नया CSC Vle बनने के प्रक्रिया की जानकारी ले सकते है CSC Sbi Bank BC
Banks Available In CSC Bank Mitra
CSC Bank Mitra Portal पर आज की Date में बहुत सी Bank की Bank BC CSP उपलब्ध है जैसे
Public Sector Banks
Punjab National Bank
Bank of Baroda
State Bank of India
Regional Rural
Bank of India
Allahabad Bank
Oriental Bank of Commerce
UCO Bank Central Bank of India
Baroda Gujarat Gramin Bank
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
Bank Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
Himachal Gramin Bank
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
Kerala Gramin Bank Punjab Gramin Bank
Jharkhand Gramin Bank
Purvanchal Gramin Bank Rajasthan
Marudhara Gramin Bank Sarva
UP Gramin Bank
Utkal Gramin Bank
Vanachal Gramin Bank
Chattisgarh Rajya Bank
Private Sector
HDFC Bank
Axis Bank
Icici Bank
Paytm bank
Catholic Syrian Bank
Federal Bank
South Indian Bank Limited
Eligibility for Sbi bank Bc / SBI CSP/ SBI Bank Mitra
- Must be CSC Vle
- IIBF Exam Qualified
- Police Verification
CSC Bank Mitra Registration Process 2020
यदि आप एक CSC Vle है और आप CSC के माध्यम से एक बैंक मित्र बनकर काम करना चाहते है
तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आप Online registration की प्रक्रिया को
पूरी कर अपने गाँव में रहते हुए CSC Bank CSP का काम कर सकते है
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को वाच करे या पढना जारी रखे
CSC Bank Mitra Portal Link: http://bankmitra.csccloud.in/
CSC Bank मित्र BC CSP Exam / CSC IIBF Exam Process
दोस्तों आपको CSC के साथ में Bank Bc खोलने के लिए एक आवश्यक एग्जाम जिसे Bank Mitra Exam
के नाम से जाना जाता है को पास करना होता है तभी आप CSC के साथ में Bank CSP खोल सकते हो
इस एग्जाम को पास करने की प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे
CSC Bank CSP IIBF Exam Registration Link: https://iibf.esdsconnect.com/nonmem/
Click Here For CSC IIBF Exam Question and Answers Pdf
CSC SBI Bank CSP Registration Apply Online Process / PNB Bank CSP Apply Online
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Online प्रक्रिया से अभी केवल CSC द्वारा केवल Private Banks जैसे Hdfc Bank आदि का ही BC या CSP दिया जाता है
किन्तु यदि आप किसी Government या Public Sector की Bank के साथ में CSC Bank Mitra या Bank CSP खोलना चाहते है
तो आपको सम्बंधित Bank जिसमे भी आप बैंक मित्र बनाना चाहते है में जाकर उस बैंक के शाखा प्रबंधक यानी Bank Manager से
अपना OD Account Open करवाने के साथ KO Code /Bank Bc Code के लिए अनुरोध करना होगा लेकिन ध्यान रहे –
Bank बिना IIBF Certificate And Police Verification के Ko Code Offer नहीं करेंगे
इसके आलावा आप अपने जिले के CSC District Manager से भी Contact कर किसी Public Sector Bank अथवा सरकारी बैंक की Bank BC के लिए पता कर सकते है l
क्यूंकि Public Sector Banks आसानी से KO Code Offer नहीं करते है, जैसे SBI, PNB आदि समय समय पर कुछ Limited Bank Bc Code ही जारी करती है
तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच के Branch Manager अथवा CSC DM से संपर्क रखना चाहिए
CSC State Bank Of India CSP Portal Link: http://sbibc.csccloud.in/
CSC PNB Bank BC / CSC Punjab National Bank Mita / CSC PNB Bank CSP Registration Process
SBI Bank BC की भाँती PNB Bank BC / PNB Bank CSP के लिए भी आपको अपने नजदीकी Punjab National bank की शाखा में जाकर Branch Manager से बात करना होगा, और यदि वे आपको OD Account खोलने के साथ KO Code अर्थात Bank BC Code देने के लिए तैयार हो जाते है तो आप CSC District Manager से संपर्क कर उसकी Mapping CSC Bank Mitra Portal पर करवा सकते है
CSC HDFC Bank CSP Registration Process, CSC HDFC Bank Mitra BC Apply Online Process
दोस्तों अगर आपको किसी सरकारी या Public Sector Bank के साथ में CSC Bank CSP अथवा CSC Bank Bc नहीं मिल पा रहा है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है, अगर आप एक CSC Vle है तो अब आप Hdfc Bank के साथ में बहुत ही आसानी और बिना भागदौड़ किये Bank Mitra Ban सकते है, क्यूंकि लगभग सभी बैंक Vle / Bank Mitra को Salary देने की बजाए सिर्फ Account Opening and Transaction के हिसाब से कमीशन देती है जिस वजह से आप किस बैंक के Bank Mitra BC है इससे आपकी इनकम पर कोई फरक नहीं पड़ता
दुसरे आप CSC HDFC Bank BC बनाने के बाद किसी भी बैंक के Customer के खाते से AEPS के माध्यम से जमा निकासी कर सकते है
CSC Hdfc Bank BC / HDFC bank CSP के लिए आवेदन हेतु आपको अपने CSC DM अथवा नजदीकी HDFC Bank से संपर्क कर अपना CSC Vle वाला HDFC Bank Account खुलवाना है, अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है तो आप अपने जिले के CSC District Manager की मदद ले सकते है
CSC bank Mitra Commission and Salary Detail
दोस्तों यदि आप CSC Bank Mitra Commission अथवा Salary के विषय में जानना चाहते है तो आपको बता दे की यह Salary अथवा Commission प्रत्येक बैंक के लिए अलग होता है, प्रायः सरकारी बैंक के साथ काम करने वाले Bank Mitro को कम कमीशन व private Banks के साथ काम करने वाले Bank CSP को ज्यादा Commission मिलता है, उदहारण के लिए यहाँ CSC HDFC Bank BCS को मिलने वाले Commission Details दी गयी है जिससे आपको इसके विषय में कुछ Idea हो सके
Saving Account Opening: – Rs40+ Rs80+ Rs80
Credit Card Application:- Rs 400
Bike Loan:- 0.48%
Personal Loan:- 0.48 %
Current Account Opening:- Rs80+ Rs 120+ Rs 120