CSC ayur Sanjivani Kendra for poshan abhiyaan online news service
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बच्चों व प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण संबंधी परिणाम के सुधारें करने के उद्देश्य से दिनांक 8 मार्च 2018 को पोषण नेशनल न्यूट्रिशन मिशन की शुरुआत करी गई थी
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों वह गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली माताओं को उचित पोषण पहुंचाने व कामकाज के दौरान उचित अधिकार प्रदान करना है।। जीत पोषण व अधिकार के माध्यम से बच्चों वह गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली माताओं को समुचित विकास हो सके।।
CSC Sanjivani Kendra for poshan abhiyaan login new portal,
ayur Sanjeevani Kendra
poshan abhiyaan की शुरुआत के बाद इसके संचालन वह डाटा एंट्री वह लोगों को उचित लाभ पहुंचाने के लिए आ रही है परेशानियों को दूर करने के लिए दिनांक 2 नवंबर 2020 को CSC SPV के द्वारा सीएससी आयुर संजीवनी केंद्र के लिए पोषण अभियान का डिजिटल इनौगुरेशन किया गया था।। ( poshan abhiyan scheme ) जिससे गांव शहर और दूर इलाकों में रहने वाले व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे वह गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली माताओं को उचित पोषण पहुंचाने के साथ ही उन्हें गांव में ही, telemedicine, diagnostic, medicine, OTP product, POSHAN ABHIYAAN दिलाया जा सके।
पोषण अभियान सीएससी लॉगइन पोर्टल ( posan abhiyan CSC login )
सीएससी में आयुर संजीवनी केंद्र खोलने के लिए सभी सर्विस लाइव करके रखी गई है जिससे आम जनता आम पब्लिक को फायदे मिल सके नीचे पूरी जानकारी दी गयी है इस आर्टिकल को पढ़े औरआप कैसे संजीवनी केंद्र खोल सकते हैं कैसे लॉगिन आईडी पासवर्ड आप तक पहुंच पाएगा।। इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताई जायेगी
पूरी जानकारी के लिए इस विडियो को देखे
ayur Sanjivani Kendra for poshan abhiyaan | |
Official SIte Link | Click Here |
डायग्नोस्टिक सीएससी आयुष संजीवनी केंद्र खोलने की विधि
सीएससी द्वारा आयुर संजीवनी केंद्र के लिए पोषण अभियान पर सीएससी टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर द्वारा दिए गए परामर्श वहा डायग्नोस्टिक को पूरा करने के लिए सीएससी डायग्नोस्टिक सेंटर का उपयोग करके एक गांव में ही अपनी बीमारियों का समाधान वह जांच को पूरा करने में लोगों की मदद मिलेगी।।
telemedicine in CSC ayur sanjeevini Kendra ( टेलीमेडिसिन इन सीएसीआइबी संजीवनी केंद्रा )
पोषण अभियान के अंतर्गत सीएससी आई और संजीवनी केंद्र के माध्यम से आप गांव के सभी लोगों को ऐसी टेली मेडिसिन का सेवा का लाभ उठाकर गांव में ही बैठे बिना अपना समय बेकार किए कम पैसे में बिना भागदौड़ के सीधे शहरों में बैठे डॉक्टर से अपनी बीमारियों का समाधान वह इलाज के लिए उचित सलाह ले सकते हैं और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों वह जांच वह तेज आदि को पूरा कर जल्द ही स्वस्थ हो सके यही CSC का कर्तव्य।।
पोषण अभियान सीएससी क्या ( poshan abhiyan CSC what is this )
बच्चा वह गर्भवती महिला और स्थान पान करने वाली माताओं को उचित पोषण उपलब्ध करवाने।। उनके उचित स्वास्थ्य पोषण योजना किसान योजना डाटा एंट्री युवा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सीएससी तेली सेंटर को आयुष संजीवनी केंद्र के रूप में चयन ने किया जाएगा जिससे हर गरीब परिवार आप भागदौड़ नहीं कर पाएंगे घर बैठे अपनी सारी समस्या का इलाज निकाल पाएंगे।।
medicine in otc products in CSC Kendra
आयुर संजीवनी केंद्र के रूप में चीन ने सियासी सेंटर पर मेडिसिन एंड ओटीसी प्रोडक्ट की उपलब्ध सुनिश्चित की जाएगी जिससे लोगों को डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई को खरीदने के लिए बाहर भागदौड़ ना करना पड़े गांव में ही उसकी यह सब जरूरत पड़े हो सके इसके लिए सीएससी जन औषधि केंद्र का उपयोग किया जा सकता है।। सीयहाँ एससी पोर्टल का सबसे अच्छी प्रोडक्ट और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रोडक्ट इसी माना जाता है जिसे आम देसी केंद्र वाले इस सर्विस का लाभ आम जनता को देखकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं
उत्तर प्रदेश के अमेठी में माननीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के कर-कमलों द्वारा आयुरसंजीवनी केंद्र का उद्घाटन
पहले कदम के रूप में, अमेठी जिले के 13 ब्लॉकों में सीएससी में 13 आयुर संजीवनी स्थापित किए गए हैं। ये केंद्र ग्रामीण समुदायों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण सेवा के लिए जमीनी स्तर तक पहुँच प्रदान करके सरकार की मौजूदा आयुष बुनियादी ढांचे के पूरक और समर्थन के लिए स्थापित किए गए हैं।
इन केंद्रों पर नागरिक, विशेष रूप से गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएँ निम्नलिखित सेवाओं जैसे आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में टेलीमेडिसिन परामर्श; आयुर्वेद और होमो दवाओं और कल्याण उत्पादों, खून की कमी आदि सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं और बीएमआई महिलाओं और बच्चों के लिए पोशन अभियान के हिस्से के रूप में जांच कर रही है।
इसके अलावा, ये केंद्र योग और ध्यान का प्रचार भी करेंगे। वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रों का उद्घाटन करते हुए, माननीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “सीएससी के माध्यम से, हम इन केंद्रों के माध्यम से आयुष के माध्यम से बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ देश में प्रत्येक तक पहुंच सकेंगे। यह हमें निचले स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने और नागरिकों को सशक्त बनाने में मदद करेगा ताकि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सक्षम बनाया जा सके। ”
आयुष सचिव, श्री वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा, “सीएससी के माध्यम से आयुर संजीवनी केंद्र की पहल भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है और हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने में मदद कर सकती है। हाल के एक सर्वेक्षण में, हमने पाया कि भारत की 85 प्रतिशत जनसंख्या कोविद महामारी के दौरान आयुष उपचार कर रही है। ये केंद्र न केवल टेलीमेडिसिन केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे, बल्कि एनीमिया मुक्त भारत के लिए एक प्रमुख योगदानकर्ता भी होंगे। ”
महिला और बाल विकास के सचिव, श्री राम मोहन मिश्रा ने कहा, “पारंपरिक भारतीय दवाओं में कुपोषण से निपटने की व्यापक क्षमता है। सीएससी के ग्रामीण स्तर के उद्यमी, जिन्होंने पहले से ही डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने में बहुत अच्छा काम किया है, को अब हमारे देश में दूरस्थ और पिछड़े गांवों के लिए आयुष के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है। ”