Photo Editing Apps
दोस्तों आजकल हर कोई अपनी फोटो खींचना चाहता है और उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहता है, फोटो खिंचने के बाद बात आती है फोटो एडिटिंग की क्योंकि हम मोबाइल या कैमरे से कितनी भी अच्छी फोटो खींच लें। पर उसके बाद हमारे फोटो में कोई न कोई कमी रह ही जाती है। इसलिए हमें एक फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत है, दोस्तों मैं आपको Android के लिए सबसे अच्छा 5 फोटो एडिटिंग ऐप बताने जा रहा हूं, जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं।कुछ लोग सोचते हैं कि आपको अपनी फोटो को प्रोफेशनली एडिट करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं है, आज के समय में आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल से अपनी फोटो को बेहतरीन बना सकते हैं, इसलिए हम आपको एंड्रॉइड के लिए बेस्ट 7 फोटो एडिटिंग टेलिंग ऐप देंगे। . ताकि आप मोबाइल से ही अपनी फोटो को एडिट कर सकें।
दोस्तों वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो एडिटिंग ऐप मिल जाएंगे लेकिन जो फोटो एडिटिंग ऐप हम आपको बताने जा रहे हैं वो सबसे बेस्ट हैं आप नीचे बताए गए किसी भी ऐप का इस्तेमाल फोटो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं :-
1) एडोब लाइटरूम फोटो एडिटिंग ऐप ( Adobe Lightroom Photo Editing App)
दोस्तों Adobe कंपनी पहले कंप्यूटर के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बनाने के लिए मशहूर थी, लेकिन आज के समय में हर कोई मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करता है, इसलिए यह कंपनी अब मोबाइल के लिए फोटो एडिटिंग ऐप जैसे Adobe Lightroom, Adobe Photoshop Express, Adobe Photoshop बनाती है। एंड्रॉइड या आईओएस के लिए फिक्स, एडोब फोटोशॉप मिक्स आदि दोनों फोन में आने शुरू हो गए हैं,और आने वाले समय में जितनी भी बड़ी कंपनिया कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है वो अब धीरे धीरे मोबाइल के लिए ऐप बना रही है क्यूंकि कंप्यूटर सबके पास नहीं होता लेकिन ak मोबाइल सबके पास होता है. और ज्यादातर लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है। आइए फोटो को खुद से एडिट करते हैं
दोस्तों वैसे तो इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए सभी बेसिक फीचर मौजूद हैं लेकिन इसमें कुछ एडवांस फीचर्स भी हैं जो इस ऐप को खास बनाते हैं तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स।
ऐप की विशेषताएं :-
दोस्तों इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप अपनी फोटो पर सिर्फ एक क्लिक में किसी और की फोटो पर एफिड्ट लगा सकते हैं, इस इफेक्ट को प्रीसेट इफेक्ट कहते हैं जो कि अगर मुझे कोई फोटो पसंद आती है तो बहुत शानदार है। अगर हां, तो मैं इसका असर अपने फोटो में डाल सकता हूं।इस ऐप के जरिए आप अपनी फोटो के छोटे-छोटे हिस्सों को ब्लर कर सकते हैं।इस ऐप में आप स्किन टोन या ब्राइटनेस, कलर को इस तरह से बहुत कुछ बदल सकते हैं।दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि Adode Lightroom फोटो एडिटिंग ऐप के फीचर्स बाकी सभी ऐप से थोड़े अलग हैं जो इस ऐप को खास बनाते हैं। दोस्तों अगर आप एक अच्छे फोटो एडिटर हैं तो आप जल्द ही इस ऐप को चलाना सीख जाएंगे, लेकिन अगर आप रोजाना फोटो एडिटिंग नहीं करते हैं तो भी इस ऐप को चलाना बहुत ही आसान है, कुछ ही दिनों में आप सीख जाएंगे, हमारे हिसाब से आप इस ऐप का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं, हालाँकि नीचे और भी ऐप बताए गए हैं, आप उस ऐप का इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं जो आपको पसंद हो।
2) PicsArt फोटो एडिटिंग ऐप
PicsArt एक ऐसा फोटो एडिटिंग ऐप है जिसे सभी फोटो एडिटिंग ऐप्स का मास्टर कहा जाता है। PicsArt की मदद से आप वो सभी काम कर सकते हैं जो आप बाकी Photo Editing App में करते हैं, PicsArt को आप Android और ISO दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आप PicsArt का सशुल्क संस्करण भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आपको कुछ पैसे देकर खरीदना होगा अगर आपको इसके फ्री वर्जन के फीचर्स कम लगते हैं तो आप पेड वर्जन ले सकते हैं लेकिन जब हम इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो हमें फ्री वर्जन के फीचर्स बहुत शानदार लगते हैं।
पिक्सआर्ट की विशेषताएं
PicsArt फोटो एडिटिंग में आप अपने हिसाब से फोटो के बैकग्राउड को चेंज कर सकते हैं आप चाहें तो पूरे बैकग्राउड को चेंज कर सकते हैं।इस ऐप में आपको कई तरह के फिल्टर्स, इफेक्ट्स जैसे एचडीआर, स्केच, ब्लर, आर्टिस्टिक, मैजिक, शैडो, रेनी मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को काफी शानदार बना सकते हैं।आप एक फोटो पर कई फोटो लगा सकते हैं और अपनी फोटो पर लिख सकते हैं और अपनी फोटो पर कई तरह के स्टीकर भी लगा सकते हैं।इस ऐप में आप फोटो एडिट करने के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो भी एडिट कर सकते हैं।इस ऐप में आप अपने हिसाब से फोटो की साइज को क्रॉप कर सकते हैं, अगर आप इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं तो अपनी फोटो को 1000*1000 के रेशियो में क्रॉप कर सकते हैं।
3) स्नैप्सड फोटो एडिटिंग ऐप ( Snapseed Photo Editing App)
Snapseed फोटो एडिटिंग के लिए बहुत ही शानदार ऐप है इसके कुछ फीचर पिक्सआर्ट जैसे हैं और यह ऐप पिक्सार्ट की तरह काम करता है इसमें आपको पिक्सआर्ट से कम फीचर मिलते हैं लेकिन इस ऐप की खास बात यह है कि यह गूगल का एडिटिंग ऐप है। Android या iOS दोनों ही यूजर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फोटो को बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते हैं, दोस्तों अब हम आपको इसके फीचर्स बताते हैं।
Snapseed फोटो एडिटिंग ऐप की विशेषताएं
दोस्तों इस ऐप की मदद से आप अपनी सिंपल फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।,इस ऐप का इंटरफेस यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है, आप यहां आसानी से अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं।इस ऐप के जरिए आप अपने फोटो की ब्राइटनेस, शैडो, सैचुरेशन, एंबियंस, हाईलाइट, वार्म्थ को अपनी इच्छा के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।दोस्तों इस ऐप की खास बात जो मुझे अच्छी लगी वह यह है कि इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो से अनचाहे दाग धब्बे, पिंपल्स जैसी चीजों को हटा सकते हैं।दोस्तों आपको यहाँ पर और भी बहुत से फीचर देखने को मिल जायेंगे इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते है तो आप फोटो को दो से तीन बार एडिट करके अपने आप सीख जायेंगे.