CSC ECI payment released
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है और आपने CSC Economic census survey project में काम किया था! तो आप सभी दोस्तों के लिए इस दीपावली के मौके पर एक बड़ी Good News है! की CSC Vle का Economic census survey Payment जो काफी दिनों से रुका हुआ था! वो CSC Vles के Account में भेज दिया गया है! आप निचे बताये गए प्रोसेस के अनुसार अपना CSC ECI Payment Check कर सकते है! और यदि किसी वजह से आपका पेमेन्ट प्राप्त नहीं हुआ है! तो निचे बताये प्रोसेस के अनुसार अपना ECI payment प्राप्त कर सकते है!
How to Check CSC ECI Project Payment
- Open CSC Digipay
- Login using CSC ID
- Go to Leader SYNC
- Visit the Passbook / Ledger section
- and click on sync
- now all your pending ECI Payment will be displayed
- if not received in digipay also check CSC Wallet
ECI payment नहीं आया तो क्या करे
दोस्तों वैसे तो CSC की तरफ से लगभग सभी VLES का पेमेंट उनके CSC Digipay में भेज दिया गया है! किन्तु यदि आपको आपका CSC Digipay Payment नहीं मिला है! तो आप 1-2 दिन वेट कर ले! हो सकता है किसी वजह से अभी तक आपका पेमेन्ट क्रेडिट न हो पाया हो! और यदि इतने टाइम बाद भी आपका पेमेंट नहीं आता है! तो आप अपने जिले के CSC District manager से कांटेक्ट कर पता करे! की क्या CSC की तरफ से आपका CSC ECI payment Hold किया गया है! और यदि किसी वजह से आपका पेमेन्ट रोका गया है! तो अपने CSC DM से उसका कारण पता कर Resolve करे! आपका पेमेन्ट आ जायेगा!