Type Here to Get Search Results !

WELCOME TO SANDHYA CSC TOOLS


कैसे दाखिल खारिज का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे / कैसे देखे कि दाखिल खारिज हुआ कि नही

 क्या होता है दाखिल ख़ारिज 

जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद दाखिल खारिज (Land Mutation) करने बहुत हि जरूरी है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) से हि पता चलता है कि प्रॉपर्टी एक व्यक्ति कि नाम से दूसरे व्यक्ति कि नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया है दाखिल खारिज (Dakhil Kharij ) होने कि बाद ही प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड में नया खरीदने वाले व्यक्ति का नाम अपडेट होता है जो आपके मालिकाना हक़ का सबूत होता है।

कैसे दाखिल खारिज का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे

दाखिल खारिज का सर्टिफिकेट (Dakhil Kharij certificate)  डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE पर जाना होगा जहाँ खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें पर क्लिक करना होगा।

dakhil-kharij-in-up-land-mutation

जिसके बाद कॅप्टचा कोड मांगा जायेगा जिसे देने के बाद नया पेज CLICK HERE का खुल जायेगा जहाँ जनपद, तहसील और ग्राम चुनने के बाद प्रॉपर्टी चार तरह से सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा।

  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें
uttar-pradesh-land-record

ऊपर दिए गए चारो ऑप्शन में किसी से भी खोजने के बाद उध्दरण देखें पर क्लिक करना होगा, जहाँ आपको फिर से कॅप्टचा कोड भरना होगा जिसके बाद उस जमीन या प्रॉपर्टी का खाता विवरण आ जायेगा जिसे खातेदार का नाम, निवास स्थान, खसरा संख्या और क्षेत्रफल दिया रहेगा।

अब खसरा संख्या पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुलेगा इसमें तीन ऑप्शन मिलेगा।

  1. भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
  2. भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
  3. भूखण्ड गाटे का भू-नक्शा देखें
uttar-pradesh-dakhil-kharij

पहले वाले ऑप्शन भूखण्ड के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज खुलेगा। जिसमे विवरण देखें पर क्लिक कर दाखिल ख़ारिज होने का सर्टिफिकेट देख सकते है वही पर आदेश देखें का ऑप्शन मिलेगा जिसको क्लिक करने पर जो आदेश जारी किया गया रहेगा वो पढ़ सकते है और दोनों को प्रिंट भी ले सकते है।

ज्यादा  जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा

 YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर Dakhil Kharij (Land Mutation) Certificate Uttar Pradesh पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।