CSC Aadhaar Update Center Registration For CSC Vle
CSC Aadhaar Update Center / Aadhaar Correction Center Online Registration For
आज हमें अपने आधार कार्ड में संसोधन व सुधार के लिए हो रही समस्याओ को देखते हुए भारत सरकार द्वारा CSC Vle अर्थात CSC E Governance Services India Limited के द्वारा लोगो के Aadhaar Correction and Aadhaar Update का काम करने के लिए CSC SPV को अनुमति दे दी है जिसके बाद प्रथम चरण में CSC vle के माध्यम से लगभग 20000 आधार अपडेट सेण्टर खोले जाने की घोषणा की गयी है,
तो आज इस पोस्ट में हम आपको CSC Aadhaar center खोलने के विषय में पूरी जानकारी देंगे
Honeble Minister Informed About CSC Aadhaar Update Center
माननीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ने अपने Twitter handel से जानकारी पोस्ट करते बताया की जनता की समस्याओ को देखते हुए एक बार फिर से CSC Vle के माध्यम से Aadhaar Correction and Aadhaar Update की सेवा चालू करने की अनुमति दी गयी है, जिसके पहले चरण में CSC के लगभग 20000 vles जो bank bc का भी काम करते है उनके माध्यम से किया जायेगा

CSC Aadhaar Correction centre Kaise Khole/ CSC aadhaar update 2020 kaise kare
दोस्तों मौजूदा समय में मिली जानकारी के अनुसार अभी CSC के माध्यम से Aadhaar Correction Center खोलने के लिए CSC के साथ में Bank Mitra का काम कर रहे सभी CSC Vles के माध्यम से ही किया जायेगा, जिसके अनुसार अभी CSC के साथ में पूरे देश से लगभाग 20000 बैंक मित्र जुड़े हुए है, तो प्रथम चरण में सिर्फ इन्ही Vles को आधार सेण्टर खोलने की अनुमति दी जाएगी, तो यदि अगर आप CSC के साथ में Aadhaar Center खोलना चाहते है तो अभी उसके लिए आपका CSC bank Mitra होना बहुत जरुरी है,

How to Open CSC Aadhaar Enrollment Center
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की हमारे देश में लगभग 120 करोड़ से भी ज्यादा Aadhaar Enrollment किया जा चुके है और ऐसे बहुत कम लोग ही बचे है जिनके आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हुए है जिसके कारण CSC SPV द्वारा Vles के लिए Aadhaar Card Enrollment का काम शुरू नहीं किया जायेगा हालाँकि District level पर स्थिति CSC District office में जहाँ District Manager बैठते है हर जिले में वहां पर CSC के माध्यम से एक Aadhaar Enrollment Center खोला जायेगा

CSC Aadhaar Update Center Registration Process 2020 / CSC Aadhaar Correction Kaise Kare
वर्तमान समय में मिली जानकारी के अनुसार CSC Aadhaar Correction and Update Center Registration के लिए CSC VLE जो किसी न किसी बैंक के साथ में Bank Mitra का काम कर रहे है, उन्हें सी एस सी आधार सेण्टर खोलने के लिए अपने CSC District Manager से संपर्क करना होगा अपने जिले के CSC District manager की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
CSC Aadhaar Update Center Registration Fee / सी एस सी आधार संसोधन सेण्टर खोलने में कितना पैसा लगेगा
दोस्तों इस पोस्ट के लिखे जाने तक सी एस सी आधार अपडेट सेण्टर खोलने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं रखी गयी है, और न ही Vles को इसके लिए भुगतान करना होगा अतः आप सभी से अनुरोध है की किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किये जाने पर कोई भी Payment न करे, इस केन्द्र को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके सी एस सी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा सूचित की जाएगी
CSC Aadhaar center apply online Process 2020 / CSC Uidai portal
दोस्तों वैसे तो अभी सी एस सी आधार केन्द्र खोलने के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नहीं राखी गयी है, किन्तु आप CSC Uidai Aadhaar के official Portal पर विजिट कर सकते है, और यदि भविष्य में CSC द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था की जाती है तो हम आपको अवश्य सूचित करेंगे
csc aadhar card update / Digital seva Portal aadhaar update / Apna CSC Aadhaar update
दोस्तों मौजूदा जानकरी के अनुसार CSC Aadhaar Print Service की तरह CSC Vle को प्रत्येक आधार संसोधन के लिए अपने सी एस सी डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से सी एस सी वॉलेट के जरिये भुगतान करना होगा और वहां से Payment Authorisation Code को Copy कर Uidai Aadhaar Update Client में भरना होगा
csc aadhar update software / csc aadhar update registration
सी एस सी के माध्यम से आधार का संसोधन करने के लिए CSC VLE को Aadhaar Enrollment Client की तरह एक CSC Uidai Aadhaar Update Client Online Software प्रदान किया जायेगा जिसमे आधार संसोधन के लिए Vles को संभवतः केवल Demographic Update की सुविधा की उपलब्ध होगी
csc aadhaar demographic update / CSC Aadhaar BioMatric Update
जिसका मतलब है आप CSC Aadhaar Update Center के माध्यम से केवल Aadhaar धारक के नाम , पिता के नाम, पति के नाम जन्म तिथि व पते का सुधार ही कर पाएंगे जबकि Aadhaar Biomatric Update यानी Photo, Fingerprint, Iries , आदि के बदल्वाव के लिए CSC Ditrict level Aadhaar Center या नजदीकी Aadhar Enrollment Center जाना होगा
Aadhaar Service Live होने के बाद CSC के माध्यम से निम्न लिखित संसोधन किये जा सकेंगे
1. csc aadhar update mobile number / csc aadhaar Card mobile update / online aadhaar mobile update csc
aadhaar mobile update through csc सेवा के माध्यम से आप किसी भी नागरिक के आधार में मोबाइल नंबर के बदलवा या Aadhaar से Mobile Number Linking का काम करने में सक्षम होगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोगो को सुविधा मिलने के साथ उनके समय की काफी बहकात होगी क्यूंकि मौजूदा समय में उन्हें अपने आधार कार्ड में Mobile Number Update करवाने के लिए भी लम्बी लम्बी लाइन व सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड रहे है
2. aadhaar demographic update in csc
आधार डेमोग्राफ़िक अपडेट के भीतर CSC Vle के माध्यम से आधार धारक के लिखित विवरण जैसे – नाम, पिता/पति के नाम के साथ Date Of Birth Correction , व Address Correction आदि भी करने में सक्षम होंगे
csc aadhar update form Download / csc digital seva aadhar update / aadhaar update through csc
सी एस सी के माध्यम से आधार कार्ड संसोधन करने के लिए आपको Udai Aadhaar Updation and Correction Form का ही उपयोग करना है आप निचे दिए गए लिंक से इस फॉर्म को डाउनलोड कर ग्राहक से भरवा सकते हो ताकि Correction के समय ज्यादा समय न लगे और आपके पास भी ग्राहक के द्वारा दिए गए विवरण की शिनाख्त रहे
csc aadhaar print and update/ csc vle aadhaar update
दोस्तों CSC Aadhaar Print Service का उपयोग देश के सभी CSC Vle कर सकते है इसके लिए आपका CSC Bank Bc होना अनिवार्य नहीं है
CSC Aadhaar Print की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
aadhaar update portal csc / aadhaar update online csc / aadhar card update in cscआप सी एस से अधार से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए अपने District Manager अथवा CSC uidai Official Portal http://cscuid.in/ का उपयोग कर सकते हो