Type Here to Get Search Results !

WELCOME TO SANDHYA CSC TOOLS


Lockdown E Pass, Coronavirus Epass, Ts Epass Apply 2020


Lockdown E Pass, Coronavirus Epass, Ts Epass Apply 2020




Lockdown E Pass,Coronavirus Epass, Ts Epass, Epass Ts, Epass Karnataka, Epass Status, Epass Telangana, Ts Epass Status

Coronavirus Lockdown E Pass लेने की सुविधा सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है| जैसा कि आपको पता है कि पूरे भारत में करुणा वायरस तेजी से फैल रहा है इसी के चलते हुए भारत सरकार द्वारा पूरे भारत की आवाजाही को रोक दिया है और पूरे इंडिया को लॉक डाउन ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है|
अगर कोई घर से बाहर निकलना चाहता है तो उसके लिए सरकार से परमिशन लेनी होती है और वह किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल सकता है|

सरकार ने Lockdown E Pass सभी राज्यों के लिए जारी कर दिया है| अगर आपको किसी जरूरी काम से जो अत्यधिक महत्वपूर्ण हो, तो घर से बाहर निकलना है| तो उसके लिए आपको Online E Pass बनवाना होगा जब आपके पास E Pass आ जाएगा तभी आप उस जरूरी काम से घर से बाहर निकल सकते हैं|

E Pass के बिना अगर आप घर से बाहर निकलते हैं| तो आप पर सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी और हो सकता है कि आप पुलिस के हाथों से भी कार्यवाही हो जाए इसलिए आप किसी भी जरूरी काम के लिए सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट से E Pass निकालकर ही यात्रा करें|

E Pass क्या है?

भारत सरकार द्वारा किसी जरूरी काम कार्य से बाहर निकलने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत रूप से दी गई परमिशन को E Pass कहा जाता है| जब भी आप किसी ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर किसी भी व्यक्ति को आने जाने से मना किया गया है तो आपको वहां जाने के लिए सरकार की परमिशन लेनी होती है और यह परमिशन आपको सरकार की E Pass द्वारा जारी करती है|
जैसे कि आपको पता है कि कोरोनावायरस ने सभी जगहों को सील कर दिया है कोई भी व्यक्ति बिना सरकार की इजाजत के कहीं पर नहीं आ जा सकता है इसी के लिए सरकार ने कुछ जरूरी कामकाज के लिए EPass लेने की सुविधा शुरू कर दी है आप भी ऑनलाइन आवेदन करके EPass ले सकते हैं|

किन व्यक्तियों के लिए EPass जारी किया जाएगा|


ध्यान दें निम्नलिखित व्यक्ति के EPass लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि अपनी निम्नलिखित सेवाएं रोजाना लोगों तक पहुंचाते हैं|
  • कानून और व्यवस्था रखरखाव करने वाले अधिकारी
  • वाहन ट्रक कार-बाइक के लिए केवल आपातकालीन
  • पुलिस अधिकारी
  • आग सामक विभाग के अधिकारी
  • बिजली बिजली आपूर्ति अधिकारी
  • जलापूर्ति अधिकारी
  • खाद्य आपूर्ति अधिकारी
  • सरकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता
  • शहरी स्थानीय निकाय ग्रामीण विकास
  • सार्वजनिक बैंक कर्मचारी
  • IT टेलीकॉम काम करने वाले महत्वपूर्ण अधिकारी
  • डाक सेवा
  • मीडिया कर्मचारी
  • बैंक के एटीएम पार्टनर
  • मरीज़
  • मौत का मामला
  • अन्य सरकारी कर्मचारी
  • सर्वोपयोगी वस्तुओं की दुकान
  • निजी कोरियर
  • निजी बैंक के कर्मचारी
  • खुदरा विक्रेताओं

E Pass लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप सरकार द्वारा Lockdown E Pass बनवाना चाहते हैं| और किसी जरूरी कामकाज के लिए घर से बाहर निकलना चाहते हैं| तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे| इन दस्तावेजों में से कोई एक महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके EPass होना चाहिए|
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • सरकारी कर्मचारी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • वाहन का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदन कर्ता का नाम
  • अपने जिले का विवरण
  • और समस्त जानकारी जो यहां पर आवेदन करते समय मांगी गई हो

Lockdown E Pass किसके लिए जारी किया जाएगा

सरकार द्वारा Lockdown E Pass निम्नलिखित शर्तों पर ही जारी किया जाएगा जो कि निम्नलिखित बताएंगे ही हैं इन्हें ध्यान से पढ़ें
  • किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जो कि आपको अत्यंत आवश्यक हो
  • खाने-पीने की वस्तुएं खरीदने के लिए
  • मेडिकल से दवाई खरीदने के लिए
  • किसी व्यक्ति को बीमार हो जाने उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए
  • किसी जरूरी कार्य हेतु एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण के लिए इत्यादि
  • सरकारी कर्मचारी है मेडिकल स्टाफ के लिए यह EPass जारी किया जाएगा
  • कानून के रखरखाव करने वाले अधिकारियों के लिए यह EPass जारी किया जाएगा

Lockdown E Pass Online Apply

अगर आप भी Lockdown E Pass लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद आपको Lockdown E Pass दे दिया जाएगा |
  1. Step-1:
    सबसे पहले अपने राज्य की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां पर आपको Lockdown E Pass जारी किया जाएगा |epass
  2. Step-2:
    सफलतापूर्वक वेबसाइट खुलने के बाद अप्लाई Lockdown EPass के ऊपर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा एंड सम्मिट एंड जेनरेट ओटीपी के ऊपर क्लिक करना होगा
  3. Step-3:
    अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी का सत्यापन कराना होगा
  4. Step-4:
    इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी
  5. Step-5:
    इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे
  6. Step-6:
    सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद एक बार इस आवेदन की जांच कर ले कि क्या आपने जो जानकारी भरी है वह सही है या नहीं
  7. Step-7:
    अगर आपके द्वारा भरी गई सही जानकारी है तो आप इस आवेदन को सबमिट कर दें और इसके बाद आपका एप्लीकेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाएगा
  8. Step-8:
    अब आप का सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो चुका है और रजिस्ट्रेशन करने के कुछ समय बाद आपको आपका Lockdown E Pass यहां पर प्राप्त हो जाएगा आप अपने Lockdown E Pass को डाउनलोड कर सकते हैं

Epass Status Online Check

अगर आपने अपना लॉक डाउन E-Pass बनाने के लिए आवेदन किया है तो आप निम्नलिखित तरीके से अपने ही EPass Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि वह बना है या नहीं बना है|

E Pass,coronavirus Epass, ts epass, epass ts, epass status 2020
  • सफलतापूर्वक वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको यहां पर ( Epass Status ) ट्रेक योर एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना होगा|


  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सर्च योर एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको यहां पर आपके Lockdown E Pass आवेदन की स्थिति दिखा दी जाएगी कि आपके Lockdown E Pass को जारी किया गया है या नहीं किया गया है
  • अगर आपका EPass जारी कर दिया गया होगा तो आपको यहां पर Epass Status दिखाई देगा तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने EPass की स्थिति देख सकते हैं

State-Wise Lockdown E Pass Online Apply


DelhiCLICK HERE
HaryanaCLICK HERE
GurgaonCLICK HERE
Uttar PradeshCLICK HERE
Madhya PradeshCLICK HERE
JharkhandComing Soon
UttarakhandCLICK HERE
AssamCLICK HERE
KolkataCLICK HERE
ChandigarhCLICK HERE
PunjabCLICK HERE
GoaCLICK HERE
Tamil NaduCLICK HERE
Himachal PradeshCLICK HERE
MaharashtraCLICK HERE
KeralaCLICK HERE
BiharCLICK HERE
RajasthanCLICK HERE
West BengalComing Soon
GujaratCLICK HERE
Karnataka Epass Karnataka )CLICK HERE
Andhra PradeshCLICK HERE
OdishaCLICK HERE
TelanganaComing Soon
ChhattisgarhCLICK HERE
TripuraComing Soon
Jammu KashmirComing Soon

प्यारे दोस्तों इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से इस लोक डाउन के समय में अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लोक डाउन ईपास जारी करवा पाएंगे हम उम्मीद करते हैं कि आप इस Lockdown E Pass का गलत प्रयोग नहीं करेंगे और अनाधिकृत कार्यों के लिए घर से बाहर नहीं निकलेंगे| घर पर रहें सुरक्षित रहें
इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs Corona E-Pass?

कोरोनावायरस E-Pass क्या है ?
किसी भी व्यक्ति के लिए किसी जरूरी कामकाज हेतु सरकार से ली गई परमिशन ईपास के द्वारा प्राप्त की जाती है
Lockdown E-Pass किसके लिए जारी किया जाता है ?
सभी व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए यह लॉक डाउन उपास जारी करवा सकते हैं
क्या हम किसी मरीज के लिए Lockdown EPass जारी करवा सकते हैं ?
जी हां ! अगर आप किसी मरीज के लिए कहीं हॉस्पिटल ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आप आसानी से Lockdown EPass जारी करवा सकते हैं
कितने समय बाद EPass बनके तैयार हो जाता है ?
सरकार द्वारा 24 से 48 घंटे के अंदर आपको को सत्यापन करके आप तक Lockdown EPass भेज दिया जाता है