चंद्रसेन पुत्र रामचंद्र निवासी रूपामई पोस्ट अलापुर जिला
बदायूं अपने छोटे से परिवार के साथ घर पर रहकर सीएससी सेंटर एवं आयुष्मान भारत कार्ड
और मिनी बैंक का कार्य करते हैं I 9/3/2020 को अचानक शराब
पीकर अजय पाल पुत्र मंसाराम आ कर गाली गलौज करने लगे उस समय कई लोगों कहने पर वहां
से चले गए लेकिन कुछ देर बाद अजय पाल पुत्र मंसाराम कुमारपाल,देवेंद्र,नरेंद्र पुत्र
अजय पाल तथा धनवेटी पत्नी कुमारपाल और मुन्नी देवी पत्नी अजय पाल फिर से आकर चंद्रसेन
के घर पर गाली गलौज करने लगे गालियों की आवाज सुनकर चंद्रसेन अपनी छत से नीचे उतर
कर गए तो वे सब लोग मिलकर उनको पीटने लगे और उनका सैमसंग का फोन जिसकी कीमत 8600 रुपए है और जेब
में रखें ₹20000 भी छेन लिए यह रुपए उन्होंने जो लड़के उनके पास जनगणना में
कार्य कर रहे हैं उन्हें देने के लिए थे I चंद्रसेन मारपीट और मोबाइल तथा रुपयों की F.I.R दर्ज कराने जा रहे थे तो कुमारपाल और उनके
परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, लेकिन किसी तरह
चंद्रसेन ने 112 नंबर पर भी कॉल किया और म्याऊं पुलिस चौकी पर 9/3/2020 को F.I.R दर्ज कराई लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में
कोई कार्रवाई नहीं की है I
थाना अलापुर की पुलिस कार्य करने में लापरवाही बरत रही है I लेकिन अभी तक पुलिस का कोई भी मामला सामने नही
आरहा है I