Type Here to Get Search Results !

WELCOME TO SANDHYA CSC TOOLS


3 महीने मुफ्त सिलेंडर, 2000 रूपये सीधे खाते में, 50 लाख का बीमा, 20 लाख तक गारन्टी फ्री लोन, 2 रूपये में गेहू, 3 रूपये में चावल गरीबो को 1. 70 लाख करोड़, जन धन खातो में 1500 रूपये, मुफ्त राशन – गेहू चावल दाल


  • Coronavirus Lockdown Relief Package
  • 3 महीने मुफ्त सिलेंडर, 2000 रूपये सीधे खाते में, 50 लाख का बीमा, 20 लाख तक गारन्टी फ्री लोन, 2 रूपये में गेहू, 3 रूपये में चावल गरीबो को 1. 70 लाख करोड़, जन धन खातो में 1500 रूपये, मुफ्त राशन गेहू चावल दाल
  • Coronavirus Lockdown Relief Package To Poor farmers and Women
  • दोस्तों Coronavirus Lockdown के कारण आम जनता ख़ास कर गरीबो को कोई परेशानी न हो इसलिए सरकार ने Coronavirus Lockdown Relief Package To Poor farmers and Women जारी किया है जिसके भीतर सरकार ने Poor farmers and Women तथा मजदूर का विशेष ध्यान रखते हुए-
  • Coronavirus Lockdown Relief Package- 3 महीने मुफ्त सिलेंडर, 2000 रूपये सीधे खाते में,
  • 50 लाख का बीमा, 20 लाख तक गारन्टी फ्री लोन, 2 रूपये में गेहू, 3 रूपये में चावल गरीबो को 1. 70 लाख करोड़,
  • जन धन खातो में 1500 रूपये, प्रत्येक व्यक्ति पर 5 किलो गेहू आदि के साथ और बहुत सी घोषनाये की है
  • गरीबो को मुफ्त में मिलेगा राशन
  • Coronavirus Lockdown Relief Package की घोषणा करते हुए वित्त मन्त्री
  • निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहाँ कि गरीब परिवारों को मुफ्त राशन (अन्न)
  • और Direct Money Transfer दोनों तरीको से मदद की जाएगी ताकि वे इस मुसीबत की
  • घडी में अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके

  • PM Gareeb Kalyan Ann Yojana

  • वित्त मन्त्री ने कहाँ की किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं रहने दिया जायेगा Gareeb kalyan Anna Yojana
  • के भीतर BPL के तहत आने वाले परिवार के व्यक्तियों को 5 kg अतिरिक्त चावल अथवा गेहू
  • अगले तीन माह तक फ्री दिया जायेगा और प्रत्येक परिवार को 1 kg अतिरिक्त दाल फ्री अगले तीन माह
  • व इसके साथ 5 Kg गेहू या चावल का लाभ देश के 80 करोड़ जनता को दिया जायेगा
  • PM Gareeb Kalyan Dhan Yojana
  • वित्त मन्त्री ने साथ ही कहा की Pm Gareeb kalyan Dhan Yojana के भीतर किसानो, मंरेगा मजदूर
  • गरेब विधवा, पेंशन धारी और दिव्यंगो , और जनधन खता धारक महिलाओ, उज्जला योजना की
  • महिलाओ स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सीधे आर्थिक मदद पहुचाई जाएगी
  • Pm Kisan Nidhi Yojana में 2000 रूपये Advance
  • इसके साथ ही वित्त मन्त्री जी ने यह घोषणा करते हुए बताया की April First Week में ही
  • Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के भीतर देश के किसानो को 2000 रूपये की पहली
  • क़िस्त मिल जाएगी जानकारी के अनुसार लगभग 8 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • बुजुर्गो, विधवा, दिव्यांग को 1000 रूपये अधिक
  • वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने अपने घोषणा में आगे बताया की लगभग 3 करोड़
  • सीनियर सितिजेंस व विधवा, दिव्यांग, विकलांगो को मिलने वाली राशी के साथ
  • 1000 रूपये अतिरिक्त सीधे उनके बैंक खाते में  दो किस्तों में दिए जायेगे
  • Free Gas cylinder- तीन महीने फ्री गैस सिलेन्डर व खाते में रुपया
  • आगे निर्मला सीतारमण जी ने घोषणा करी की कि लगभग 8 करोड़ BPL परिवारों को Ujjwala Yojana
  • के भीतर Free Gas Cylinder दिए जायेंगे ताकि वे अपने घर का लालन पालन कर सके, जिसके लिए
  • उनसे अगले तीन माह तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा
  • बैंक खातो में 1500 रूपये नकद 
  • इसके साथ ही वित्तमंत्री ने बताया की लगभग 20 करोड़ महिलाओ के Jan Dhan Bank Account
  • में अगले 3 Months यानी तीन महीनो तक 500 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • 20 लाख तक बिना गारेन्टी लोन
  • इसके साथ ही उन्होंने Pm Gareeb Kalyan योजना के तहत महिला Self Help Group
  • के तहत लगभग 7 करोड़ परिवारों को पंडित दीं दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना
  • के भीतर इन्हें 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रूपये तक का जमानत फ्री लोन दिया जायेगा
  • मजदूर फंड में 31 हजार करोड़
  • निर्माण श्रमिक अथवा मजदूरों के लिए सरकार के Welfare Fund में 31 हजार करोड़ रूपये मौजूद है ऐसे में 3.5 करोड़ मजदूर पूरे देश में है, केन्द्र सरकार ने इन मजदूरों के लिए प्रावधान किया है, की राज्य सरकारे आपदा की स्थिति में इस फण्ड का उपयोग कर सकती है कोरोना की वजह से Lock-down पर वित्त मन्त्री ने राज्य सरकारों से मजदूरों को फायदा पहुचाने की अपील की
  • राज्य सरकारे Mineral Fund का करे इस्तेमाल
  • इसके साथ ही ने बताया की राज्य सरकारों से अनुरोध है की जिला मिनिरल फण्ड में मौजूद रकम का
  • उपयोग कोरोना पीडितो की मेडिकल स्क्रीनिंग, टेस्टिंग व गतिविधि, कोरोना जग्रिकता आदि में इस्तेमाल करे
  • आर्गनाइज क्षेत्र के कर्मचारियों को फायदा
  • देश में संगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के भीतर
  • सरकार नियोक्ता , और कर्मचारी दोनों के प्रोविडेंट फण्ड का 24 फीसदी 12+12 का
  • भुगतान सरकार अगले तीन माह के लिए स्वयं करेगी, इसका फायदा उन संस्थाओ को
  • मिलेगा जिनके यहाँ 100 कर्मचारी काम करते है और उनके 90 प्रतिशत कर्मचारी
  • 15 हजार रूपये से कम वेतन पाने वाले हो, इससे करेब 80 लाख कर्मचारियों और
  • लगभग 4 लाख के करीब संस्थाओ को सीधे फायडा होगा इसके आलावा PF Scheme Regulation में बदलाव कर Non Refundeble Advance निकलने की सुविधा 75 फीसदी जमा रकम या तीन महीने के वेतन के बराबर जो भी कम हो निकलने की सुविधा प्रदान की जाएगी
  •